डेढ़ लाख की अवैध चरस के साथ पुलभट्टा पुलिस ने एक युवक को दबोचा।

रिपोर्टर - विशाल शर्मा
किच्छा। 
पुलभट्टा थाना पुलिस ने 1 किलो 545 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को दबोच लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत न्यायालय पेशी के लिए भेज दिया है, वही पुलिस अनुसार पकड़ी गई चरस की कीमत लगभग डेढ लाख रूपये बताई जा रही है। 
      मामले का खुलासा करे हुए पुलभट्टा थाना इंचार्ज कमलेश भट्ट ने बताया की मुखबिर से सूचना पर रात्रि में थाना गेट पुलभट्टा पर रोडवेज संख्या UP 25 FT 4149 बरेली डिपो को रोककर पुलिस टीम द्वारा बस में चढकर हमराही फोर्स के साथ सवारियो को चैक करना शुरु किया। कि इसी दौरान पीछे से दाहिनी तरफ तीसरे नम्बर की सीट पर खिडकी के पास बैठा एक व्यक्ति अपने बैंग को सीट से बाहर की तरफ फैंकने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस टीम ने मौके पर ही उक्त व्यक्ति को उसके हाथ में पकडे नीले रंग के बैग सहित पकड  लिया नाम पता पूछते पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम विरेन्द्र कुमार पुत्र रामदीन निवासी खेडा देवचरा के पास थाना भमौरा जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष बताया इसकी जामा तलाशी में बरामदा एक नीले ADDEE कम्पनी बैंग के अन्दर एक सफेद पन्नी के अन्दर कुल 01 किलो 545 ग्राम अवैध चरस मय एक अदद कीपैड मोबाइल फोन, दो रोडवेज की बस के टिकट, 170 रुपये नकद, एक ई श्रम कार्ड व एक पैन कार्ड विरेन्द्र कुमार के नाम बरामदा हुआ। पुलिस पूछताछ में विरेन्द्र कुमार ने  बताया कि वह देवचौरा के रवि के कहने पर उक्त चरस लेने हल्द्वानी गया था जहां उसे शामा भराडी का आल्टो कार वाला उक्त चरस दे गया। बताया की यह माल रवि को देना था। रवि इसके एवज में उसे 10 हजार रुपये देता। पुलिस ने बताया की मौके पर वाहन रोडवेज नं0 UP 25 FT 4149 के चालक रतन लाल पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी पीपलसाना भोजीपुरा जिला बरेली व परिचालक सतेन्द्र प्रजापति पुत्र अवधेश प्रजापति निवासी पुराना रोडवेज बरेली को गवाह बनाया गया है। अवैध चरस की बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस दौरान आरोपी को रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा चरस की कीमत लगभग 01 लाख 50 हजार रूपये आकी गयी है। इस दौरान टीम में एसआई मनोज धोनी, एसआई अशोक कांडपाल, भूपेंद्र आर्या आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Comments