गन्ने के खेत में आग लगने से हुआ भारी नुकसान, विधायक बेहड़ ने पीड़ित को दिया हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन।

रिपोर्टर - विशाल शर्मा।
किच्छा। रुद्रपुर रोड स्थित इंट्राक कम्पनी के सामने स्थित गन्ने के खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया लेकिन तब तक 9 एकड़ भूमि में लगा गन्ना जलकर स्वाह हो गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ गन्ना स्वामी से मिल ढाढस बंधाया। इस दौरान पूछताछ में प्रत्यक्षदर्शी भीमसेन मुंजाल जो की खेत के बटाईदार हैं उन्होंने बताया कि यह भूमि किच्छा निवासी सुदर्शन ठुकराल की है तथा उनसे बटाई पर लेकर वह खेती करते हैं तथा उन्होंने 9 एकड़ भूमि पर गन्ना बोया था किंतु विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते उनके खेत में से बीच में तारे जा रही है जोकी लटकी हुई है जिसकी सूचना पहले भी कई बार दे चुके हैं यह दुर्घटना घटित हुई है और उनका पूरा गन्ना जलकर स्वाह हो गया है। मौके पर विधायक तिलक राज बेहड ने वहां उपस्थित पटवारी, तथा गन्ना ग्राम सेवक को आगजनी के कारणों का पता लगाने तथा भीमसेन मुंजाल के हुए नुकसान की शीघ्र से शीघ्र की भरपाई किए के आदेश दिए। तथा उन्होंने भीमसेन मुंजाल को अधिकारियों से वार्ता कर हर संभव मदद दिलाई जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मौके पर भीमसेन मुंजाल, तीरथ मुंजाल, मोहम्मद तारिक़ ,रफीक अहमद शाहिद,सोनू चौहान, दीप हंसपाल,गन्ना ग्राम सेवक सचिन सिंह उपस्थित रहे।

Comments