युवा सिख संगत कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक : पूर्व विधायक शुक्ला।
युवा सिख संगत कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक : पूर्व विधायक शुक्ला।
किच्छा। युवा सिख संगत कार्यक्रम में हजारों युवा सिक्ख भाग लेंगे तथा कांग्रेस समेत विपक्षी दल सिक्खो को गुमराह करने में असफल होंगे। उक्त उद्गार आज किच्छा, हल्दुचौड़, बाजपुर, बेल बाबा हल्द्वानी समेत उधमसिंहनगर एवं नैनीताल जिले के तमाम सिक्ख बाहुल्य इलाकों में संपर्क के बाद कल रुद्रपुर में होने वाले सिक्ख सम्मेलन (युवा) में क्षेत्र के सिक्खों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु गुरुद्वारा सिंह सभा किच्छा के प्रधान सरदार रणजीत सिंह राणा के आवास पर आहूत बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कही। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत ऐतिहासिक होगा तथा कल की युवा सिक्ख संगत में भारी संख्या में युवा सिक्ख उमड़ेंगे। पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि 1984 के दंगों सहित कांग्रेस का सिक्ख विरोधी चेहरा पूरे देश को पता है, उन्होंने कहा कि सिख समाज में राष्ट्रवाद कूट-कूट कर भरा है, मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक की गुलामी के खिलाफ हमारे सिक्ख गुरुओं का बलिदान तथा आजादी के बाद सरदार भगत सिंह, शहीद उधम सिंह से लेकर सैकड़ो बलिदानियो का इतिहास पूरे देश को मालूम है। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सरदार रणजीत सिंह राणा ने कहा कि किच्छा के युवा सिक्खो में कल की संगत के लिए भारी उत्साह है तथा बड़ी संख्या में लोग भागीदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा सिक्ख समाज का सम्मान किया है, उन्होंने हमारे पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे तथा गुरु नानक जी के जन्म स्थान ननकाना साहिब पाकिस्तान के लिए हिंदुस्तान से कॉरिडोर तथा गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादो के जिन्होंने शहादत दी उनके नाम बाल दिवस को रखने का ऐतिहासिक कार्य किया है। बैठक में सभी युवा सिक्खों की भागीदारी के लिए जिम्मेदारी बांटी गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, महामंत्री गोल्डी गोरया, सांसद प्रतिनिधि कुलदीप सिंह बग्गा, पूरन भट, गुरनाम सिंह धारीवाल, कवलजीत सिंह, जसविंदर सिंह, अमित सिंह मंड, सतनाम सिंह, अंग्रेज सिंह, रणजीत सिंह गिल, वीरेंद्र सिंह, सतवंत सिंह, सुखदेव सिंह, हरप्रीत सिंह, जोगिंदर सिंह, कमलजीत सिंह, प्रदीप सिंह, अमरीक सिंह, सर्बजीत सिंह, बलविंदर सिंह बाजवा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment