गन्ने का मूल्य 425 रुपए किया जाना चाहिए : सुरेश पपनेजा।

किच्छा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं किसान नेता सुरेश पपनेजा ने प्रेस में बयान जारी कर गन्ना मूल्य को 425 रुपए तक किए जाने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी एक लिखित ज्ञापन भेजा है। उनका कहना है कि वर्तमान में पैराई सत्र शुभारंभ होने के बाद गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है जहां एक ओर तो किच्छा सहित प्रदेश की सभी चीनी मिल को बहुत ही विलंब से चलाया गया, जबकि बगल में उत्तर प्रदेश राज्य की चीनी मिलें एक माह पहले ही चल गई। एक माह विलंब से चलने के कारण गन्ने के बाद बोई जाने वाली गेहूं की फसल के रकबे में बहुत कमी आएगी, जिससे किसानों का भी और राष्ट्रीय नुकसान भी होगा। वर्तमान में गाना की फसल उत्पादन में लागत बहुत अधिक बढ़ गई है, गाना छिलाई 65 से 70 रुपए तक वह ढुलाई 35 से 40 रुपए तक पहुंच गई है। इसके अलावा जुताई, बीज, खाद, खुदाई, सिंचाई, दवा आदि पर बहुत अधिक खर्च आ रहा है। जिससे किसानों की प्रति एकड़ लागत बढ़ गई है और बचत बहुत कम हुई है। पैदावार अब इस वर्ष लगभग 25 प्रतिशत तक कम हुई है। जिसके चलते किसान नेता पपनेजा ने मुख्यमंत्री धामी से मांग कर उक्त सभी करणों को ध्यान रखकर गन्ना मूल्य को 425 रुपए तक किए जाने की मांग की है।

Comments